'दिल्ली में सात फ्री की रेवड़ी देता हूं', MP में बोले केजरीवाल- AAP को मौका दो, मामा शिवराज और उनके चेले-चपाटों को भूल जाओगे

By अंकित सिंह | Jul 01, 2023

आम आदमी पार्टी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में विस्तार की कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में थे। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा और आप को मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सात फ्री की रेवड़ी देता हूं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमसे नाराज रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर मध्य प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने शहडोल और Rajnath Singh ने कांकेर से आदिवासी समाज के बीच छोड़ी गहरी छाप


भाजपा-कांग्रेस पर वार

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बदनाम किया। आज मध्यप्रदेश की चर्चा व्यापम घोटाले को लेकर है। दिल्ली को भी CWG-CNG-2G घोटाला वाला शहर कहा गया था। जबसे आप सरकार बनी है तब से दिल्ली की चर्चा स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली-पानी को लेकर आती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में बिजली का बिल जीरो और 24 घंटे बिजली आती है। मध्य प्रदेश में 200 यूनिट का बिल ₹2000 आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती। मैं दिल्ली में बिजली फ्री की तो पीएम मोदी नाराज हो गए। कहते हैं- मैं फ्री की रेवड़ी बाँट रहा हूँ। मोदी जी, आपको क्या असुविधा है? उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ फेंका। पंजाब के लोगों ने भी बीजेपी-कांग्रेस-अकाली दल को उखाड़ फेंका। आप सभी एक मौक़ा 'AAP' को देकर देखो, आप भी मामा शिवराज और उनके चेले चपाटों को भूल जाओगे।


मध्य प्रदेश में भी फ्री की रेवड़ी

केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी। मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ़्त और साफ़ पानी, मुफ़्त तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफ़र, शानदार स्कूल मुफ़्त मुफ़्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लिनिक-अस्पताल मुफ्त इलाज, युवाओं के लिए 12 लाख रोज़गार का सामान। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है, घर के खर्चे नहीं चलते— क्योंकि इन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है। मोदी जी के एक मित्र ने ₹34,000 करोड़ का Loan लिया। और दूसरे ने ₹22,000 करोड़ का। मोदी जी ने सारा इनका सारा लोन माफ़ कर दिया। ये आपके टैक्स का पैसा है। 

 

इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे


मोदी पर वार

आप नेता ने कहा कि बेईमानी करें मोदी जी, जेल भेजें मनिष सिसोदिया को? जिस मित्र के Modi जी ने ₹34,000 करोड़ माफ़ किए उसके लिए Free में किया क्या? कुछ तो लिया होगा। बता रहें हैं कुल मिलाकर ₹11 Lakh Crore रुपए माफ़ कर दिए मोदी जी ने। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का बेटा मनिष सिसोदिया ग़रीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था। मनिष सिसोदिया ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार स्कूल बनाये। आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं। क्या नोट से भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? अगर पढ़ी-लिखी सरकार होती तो नोटबंदी नहीं करती। मोदी जी ने ख़ुद कहा है कि वो स्कूल तक पढ़े हैं। आज आधुनिक 21वीं सदी में भारत का PM पढ़ा-लिखा होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने ऐसा क्या ट्वीट किया की भड़क गए हिमंत बिस्वा सरमा, कांग्रेस पर लगा दिया बड़ा आरोप

China की एक और बार कटी नाक, अमेरिका ने भी ले लिए मजे, कहा- PLA शेम-शेम

शक्तिशाली देशों की सूची में भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर

भाषा को लेकर Karnataka में सियासत जारी, कांग्रेस सरकार की उर्दू अनिवार्यता से बिगड़ सकता है राज्य का सामाजिक ताना-बाना