फारूक साहब ने PAK से बात करने की दी थी सलाह, अमित शाह बोले- मैंने कश्मीरी युवाओं के सामने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

By अनुराग गुप्ता | Oct 25, 2021

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने सवाल खड़े किए कि कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट बंद है, धारा 370 जाने के बाद कश्मीरियों की जमीन छीन ली जाएगी लेकिन यहां पर बैठे जिला पंचायत के अधिकारी, सरपंच साहब अपने-अपने जगह पर लोगों से पूछिए कि कितने लोगों की जमीन चली गई है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री J&K आए, नजराने में हुकूमत का यकीन भी लाए, आम लोगों को दिया अपना नंबर, कहा- जब भी जरूरी हो फोन कर लेना

6000 लोगों को आज मिलेगी नौकरी !

गृह मंत्री ने कहा कि 20,000 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, और 6,000 लोगों को आज नौकरी मिलने वाली है। ये सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं। सही कौशल वाले लोगों को बिना भाई-भतीजावाद के काम पर रखा गया है।

उन्होंने कहा कि आप सब अपने दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिये। कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता।

उन्होंने कहा कि फारूक साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी... मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है।

गृह मंत्री ने किया पाक का जिक्र

गृह मंत्री ने कहा कि सूफीवाद कश्मीर के रास्ते से पूरे भारत में आया था। मैं आज इसीलिए देर हो गया क्योंकि मैं इन्हीं लोगों के साथ बैठक करके आया हूं। मैं आज एक आशा की ज्योति देखकर आया हूं और वो यह है कि जम्मू-कश्मीर के अंदर हमेशा के लिए शांति हो सकती है। इसीलिए आज मैं कश्मीर के युवाओं से भी अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाए थे उन्होंने क्या भला किया ? यह लोग पाकिस्तान की बात करते हैं। पाक अधिकृत कश्मीर आपके नजदीक है, वहां पूछिए गांव में बिजली आई क्या ? अस्पताल है क्या ? पीने का पानी आता है, बहनों के लिए शौचालय है क्या ? जरा तुलना कीजिए। कुछ नहीं है और यह लोग पाकिस्तान की बात करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देंगे अमित शाह 

70 सालों में क्यों नहीं हुआ विकास

अमित शाह ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और पहुंच भी रही है। लेकिन यह 70 सालों में क्यों नहीं हुआ ? कैसे करते एक साल में 6 महीने तो इंग्लैंड में चले जाते थे। मनोज जी कल करवाचौथ था, कल भी नहीं गए। यहां 24 घंटे कश्मीर की आवाम की सेवा में जुटे हुए हैं। मैं आशा करता हूं कि कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री भी ऐसा आए जो लंदन न जाए बल्कि अनंतनाग के अंदर जाकर कश्मीरियों की आवाज सुने।  

इसी बीच अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 से पहले में बेगैर घर के कश्मीर में कोई नहीं होगा। सभी के पास मकान होगा।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए