मैं तो समोसा खाता भी नहीं...CID जांच पर सीएम सुक्खू ने दी सफाई

By अभिनय आकाश | Nov 08, 2024

हिमाचल प्रदेश में 'समोसा' को लेकर सीआईडी ​​जांच को लेकर विवाद पैदा होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कुछ अधिकारियों के कदाचार और दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिए गए थे। सुक्खू ने कहा कि सीआईडी ​​जांच समोसे के बारे में नहीं थी, जैसा कि मीडिया ने दिखाया, बल्कि यह अधिकारियों के दुर्व्यवहार का पता लगाने के लिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनके खिलाफ भाजपा का हमला बचकाना था और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद से पार्टी उनके खिलाफ बदनामी का अभियान चला रही है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: DK Shivakumar को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ​​मुख्यालय में 21 अक्टूबर को एक समारोह में भाग लेने गए मुख्यमंत्री को परोसने के लिए लक्कड़ बाजार स्थित एक होटल से समोसे और केक लाया गया था। हालांकि, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट के अनुसार खाने की चीजें समन्वय की कमी के कारण सुरक्षा कर्मचारियों को परोसी गई थीं। 

इसे भी पढ़ें: BJP की विचारधारा के कारण जला मणिपुर, Jharkhand में राहुल गांधी का वार, बोले- ये दलित और अल्पसंख्यकों विरोधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख सतपाल सत्ती ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ‘समोसे की जांच’ का आदेश देकर हंसी का पात्र बन गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को छोटे-मोटे मामलों पर अपना समय बर्बाद करने के बजाय मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवालय तक के अनेक घोटालों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। तने छोटे से मामले की जांच कराना और फिर उसे सरकार विरोधी कृत्य बता देना आश्चर्यजनक है। मुझे लगता है कि कांग्रेस सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि उनकी मुख्य चिंता यह है कि उनके समारोहों में समोसे कैसे परोसे जा रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और हंसी का पात्र बन गई है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra government ने 2025 के लिए जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, देखें पूरी लिस्‍ट

मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे: Blinken

बिहार में पहले पुल गिरा, फिर बीपीएससी गिर गया... BPSC अभ्यर्थियों को मिला खान सर का साथ

मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड का निराशाजनक खेल जारी, लीवरपूल ने शीर्ष पर मजबूत की बढ़त