कब टूटेगी नींद और खत्म होगा बुरा सपना ? बुरे दौर से जूझ रहे विराट कोहली के लिए दुआ कर रहे मोहम्मद रिजवान

By अनुराग गुप्ता | May 12, 2022

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है और बुरे दौर का बुरा सपना समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं पिछले तीन सालों से इंटरनेशनल शतक तक नहीं जड़ पाए हैं। इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारतीय चैंपियन खिलाड़ी विराट कोहली के लिए दुआ पढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: रोहित भाई और विराट भाई ने मोटी कीमत का दबाव न बनाने की सलाह दी थी : ईशान किशन 

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर मोहम्मद रिजवान ने प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली के लिए दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द फॉर्म में नजर आएं क्योंकि भारतीय बल्लेबाज बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं। जिसने अपने शानदार करियर में महान चीजें हासिल की हैं।

आईपीएल के मौजूदा सत्र में विराट कोहली एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। आरसीबी के लिए मौजूदा सत्र में खेले गए 12 मैचों में 19.64 की औसत से महज 216 रन ही बना पाए हैं। क्रिकबज से बात करते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन इस समय हम उनके लिए दुआ कर सकते हैं क्योंकि वह एक मेहनती क्रिकेटर हैं।

उन्होंने कहा कि मुश्किल समय आते हैं और चीजें आसान भी होती हैं। हर एक खिलाड़ी शतक बनाता है और शून्य पर भी आउट होता है। यह सब होता रहता है। मैं केवल उनके लिए दुआ कर सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि कड़ी मेहनत के माध्यम से वह फॉर्म में लौट आएंगे। 

इसे भी पढ़ें: RCB vs SRH: बेंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हराया, वानिंदु हसरंगा ने लिए 5 विकेट 

IPL में टॉप पर हैं विराट कोहली

आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो अभी तक कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने 214 मुकाबलों में 36.79 के औसत से 6402 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 है।

प्रमुख खबरें

Rozgar Mela | प्रधानमंत्री Narendra Modi ने नवनियुक्त भर्तियों में 71000 नियुक्ति पत्र वितरित किए, कहा- आपका सपना साकार हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा

Latest Bridal Look: शादी में रीक्रिएट करें अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक, लगेंगी बला की खूबसूरत

हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या