परिवर्तनों के माध्यम से ब्रिटेन का नेतृत्व करने के लिए मैं सही प्रधानमंत्री हूं : ऋषि सुनक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2023

लंदन। परिवार के साथ कैलिफोर्निया से छुट्टी मनाकर लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि तेजी से होते प्रौद्योगिकी परिवर्तन और कठिन आर्थिक चुनौतियों के समय में वह देश के शीर्ष पद के लिए सही व्यक्ति हैं। बुधवार को ‘द टाइम्स’ के साथ एक साक्षात्कार में 43 वर्षीय नेता ने नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति का 7.9 प्रतिशत से गिरकर 6.8 प्रतिशत पर आना इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: Russian court ने यूक्रेन संघर्ष के बारे में वीडियो को लेकर गूगल पर जुर्माना लगाया

सुनक ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी क्षेत्र में परिवर्तन से देश को लाभान्वित करने के लिहाज से मुझे लगता है कि मैं सही व्यक्ति और सही प्रधानमंत्री हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन वह देश है जो प्रौद्योगिकी में परिवर्तनों से लाभान्वित होता है, यही वह जगह है जहां वे कंपनियां स्थापित हो रही हैं, जहां वे बढ़ रही हैं, जहां वे निवेश कर रही हैं, जहां वे नौकरियां सृजित कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

Salman Khan Threat| 5 करोड़ रुपये दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा : फिर मिली सलमान को धमकी

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष

राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत; कुल AQI गिरकर 293 पर पहुंचा