नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि वह अपने साथी युवराज सिंह की बात से सहमत हैं कि मौजूदा टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी है। पूर्व आल राउंडर युवराज ने हाल में कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादा आदर्श खिलाड़ी नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि मैं युवराज से सहमत हूं कि मौजूदा भारतीय टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी है।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो पर कहा कि जैसे 2000 में हमारे सामने टीम का मार्गदर्शन करने के लिये द्रविड़, कुंबले, लक्ष्मण, सौरव और सचिन जैसे खिलाड़ी थे। गंभीर ने कहा कि आपके साथ सीनियर खिलाड़ियों का होना भी अहम है जो मुश्किल दौर में आपकी मदद कर सकते हैं। इस समय मुझे नहीं लगता कि भारतीय खेमे में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने निजी हितों को अलग रखकर युवाओं की मदद करेंगे।