By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2022
नयी दिल्ली। एशिया और अफ्रीका में शून्य उत्सर्जन ऊर्जा सेवा देने वाली कंपनी हस्क पावर सिस्टम्स ने यूरोपीय संघ (ईयू) से वित्त पोषित ईडीएफआई इलेक्ट्रीफाई से 60 लाख डॉलर का कर्ज लिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि हस्क पावर, ग्रामीण भारत में 80 अतिरिक्त समुदायों में सौर हाइब्रिड माइक्रो-ग्रिड बनाने के लिए पूंजी का उपयोग करेगी। ये नए माइक्रो-ग्रिड, हस्क के पास मौजूद 120 से अधिक माइक्रो-ग्रिड के अतिरिक्त है जिनका कंपनी भारत में परिचालन करती है।
इसमें कहा गया है कि हस्क पावर सिस्टम्स, ग्रामीण एशिया और अफ्रीका में सौर हाइब्रिड माइक्रो-ग्रिड के सबसे बड़े बेड़े की संचालक है और यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित विद्युतीकरण वित्तपोषण पहल (ईडीएफआई इलेक्ट्रीफाई) द्वारा घोषित 60 लाख डॉलर के नए ऋण वित्तपोषण के साथ भारत में 80 अतिरिक्त समुदायों का विद्युतीकरण करेगी। कंपनी ने कहा कि 80 सौर माइक्रो-ग्रिड से अनुमानित 60,000 लोगों को लाभ होगा और लगभग 10,000 नए ग्राहक जुड़ेंगे।