गंदी फिल्में देखने का आदी पति, अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए पत्नी को करता था मजबूर, थाने पहुंची महिला ने सुनाई आपबीती

By एकता | Jul 01, 2022

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ की रहने वाली एक युवती ने अपने पति पर जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा युवती ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। महिला पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: घर में घुसकर 60 साल की बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या, धारधार हथियार से किया वार


पीड़ित युवती ने महिला पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में एक बिज़नेसमैन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसपर अप्राकृतिक सेक्स और ओरल सेक्स करने का दबाब डालना शुरू कर दिया था। पति पोर्न देखने का आदी था और युवती के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। इतना ही नहीं, युवती ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी उसकी सास, नन्द और देवर उसे दहेज़ के लिए परेशान करते थे। हाल ही में उन्होंने उससे 8 लाख रुपए की मांग की थी। दहेज प्रताड़न और पति के अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए मजबूर करने से परेशान होकर युवती ने महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

 

इसे भी पढ़ें: मुबंई: बंगले में मां-बेटी का मिला शव, दूसरे कमरे में लटकी मिली दो लाश, जानिए पूरा मामला


पलासिया महिला थाना की उपनिरीक्षक रुपाली भदौरिया ने बताया कि उन्होंने युवती की महिला पुलिस काउंसिलिंग करवाई थी ताकि मामला बातचीत से निपट जाए, लेकिन युवती इस बात से संतुष्ट नही हुई। इसलिए अब उन्होंने युवती के पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत