शादी के कुछ महीनें बाद अचानक गायब हुआ पति, लड़की ने ससुराल में बैठकर दिया धरना

By निधि अविनाश | Feb 02, 2022

बिहार के भागलपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। बता दें कि, आरोप है कि युवक अचानक अपनी पत्नी को छोड़कर कहीं फरार हो गया है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद महिला और उसके परिजनों ने जमकर ड्रामा भी किया। बता दें कि, पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। यह घटना भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र की है। इस घटना से गांव के कई लोग काफी हैरान है और सवाल कर रहे हैं कि आखिर शख्स अचानक से गायब कहां हो गया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सामने आये कोरोना वायरस के 824 नये मामले, दो मरीजों की मौत

पुलिस के मुताबिक, शख्स सौरभ की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी। शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ तिलकामांझी इलाके में किराये के मकान में रहने लगा था। इस शादी से सौरभ रे परिवारवालें खुश नहीं थे जिसके कारण दोनों को परिजनों से अलग रहना पड़ रहा था। लेकिन अब शख्स के अचानक गायब होने के बाद से सनसनी मच गई है। लड़की ने ससुराल पहुंचकर धरना दे दिया है और अपने पति को ढूंढने में जुट गई है। लेकिन लड़की को सौरभ के परिवारवालों ने अंदर घुसने नहीं दिया। मामले को सुलझाने में लगे पुलिस ने दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर समझाने की भी कोशिश की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान