पति कमलेश की हुई थी बेरहमी से हत्या, पत्नी किरण ने संभाली हिन्दू समाज पार्टी की कमान

By अभिनय आकाश | Oct 26, 2019

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी पत्नी किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली है। किरण तिवारी हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित की गई हैं। अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को किरण तिवारी प्रेस से मुखातिब होंगी। आज दोपहर दो बजे लखनऊ प्रेस क्लब में वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जिसमें उनके साथ पार्टी के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी। कमलेश तिवारी लखनऊ में थे इसी दौरान उनसे मिलने का बहाना बनाकर दोनों आरोपी अशफाक और मोईनुद्दीन कमलेश तिवारी के घर पहुंचे और चाकू मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी। पति की हत्या के बाद किरण तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। सीएम योगी ने परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके लिए सीतापुर में आवास बनवाने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा