तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2023

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन यानी तीन नवंबर को 100 उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। राज्य में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (कोडंगल) और तुम्मला नागेश्वर राव (खम्मम) शामिल थे।

भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी जिसे तेलंगाना के राजपत्र में प्रकाशित किया गया था। अधिसूचना के अनुसार, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उन्हें 10 नवंबर तक सभी कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्वीकार किया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और 15 नवंबर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। मतदान 30 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मतदान सुबह पांच बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा, लेकिन कुछ स्थानों पर मतदान केवल शाम पांच बजे तक ही किया जा सकेगा।

नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवार के काफिले में केवल तीन वाहनों को अनुमति दी गई है, जबकि आरओ के कार्यालय के अंदर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सहित केवल पांच लोगों के जाने की अनुमति दी गई है।

प्रमुख खबरें

LSG vs SRH: ट्रेविस हेड हुए कोरोना से संक्रमित, जानें कब होगी सनराइजर्स हैदराबाद में वापसी?

LSG vs SRH: ट्रेविस हेड हुए कोरोना से संक्रमित, जानें कब होगी सनराइजर्स हैदराबाद में वापसी?

IPL 2025 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs PBKS Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स, नेहाल-हरप्रीत का जीत में अहम योगदान

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की अग्निपरीक्षा, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी LSG