Supreme Court से नहीं मिली Annu Kapoor की Humare Baarah को राहत, फिल्म की रिलीज पर लगी रोक

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2024

Supreme Court से नहीं मिली Annu Kapoor की Humare Baarah को राहत, फिल्म की रिलीज पर लगी रोक

अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म 'हमारे बारह' एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज की तारीख पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा मामले का निपटारा होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने हाई कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि याचिका का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए।

 

जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ ने याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील फौजिया शकील की दलीलों पर गौर किया और बॉम्बे हाई कोर्ट से याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा। पीठ ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए कहा, "हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा है और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक संवाद जारी हैं।"


इंडिया टीवी पर छपी खबरों में बताया गया कि याचिकाकर्ता ने कहा कि सीबीएफसी खुद बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका में एक पक्ष है और उसकी अपनी समिति फिल्म को कैसे प्रदर्शित कर सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: Karan Johar ने फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar में अपने नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर कोर्ट का रुख किया


इंडिया टीवी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने कहा कि सीबीएफसी ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक समिति बनाई थी। स्क्रीनिंग के बाद सीबीएफसी समिति ने उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया, जिसे हटा दिया गया। इसके बाद हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी।

 

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने फिल्म 'Hamare Barah' की रिलीज पर रोक लगाई


बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की थी, उसमें कहा गया था कि यह फिल्म इस्लामिक आस्था के खिलाफ है और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करती है। फॉर द अनवर्स, जो पहले से ही कर्नाटक में प्रतिबंधित है, 14 जून को रिलीज होनी थी।


प्रमुख खबरें

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का सफर नहीं हुआ खत्म एक और मौका, अब फाइनल के लिए इस टीम से भिड़ेगी

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

Ravindra Jadeja बनना चाहते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, अश्विन से कही दिल की बात

IPL 2025: बीसीसीआई पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग, दिग्वेश राठी के बैन पर उठाए सवाल