ओडिशा के बालासोर में बंद पड़ी पत्थर खदान से मानव कंकाल मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

ओडिशा के बालासोर जिले के तियाकाटा गांव में पुलिस ने एक बंद पड़ी पत्थर खदान से एक मानव कंकाल बरामद किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को नीलगिरी उपखंड के बेरहामपुर इलाके में एक सुदूर पहाड़ी इलाके में लंबे समय से बंद पड़ी एक पत्थर खदान से कंकाल बरामद किया गया।

पुलिस को कंकाल के बारे में तब पता चला जब कुछ स्थानीय लोगों ने बकरी चराने के लिए जंगल में जाते समय इसे देखा। नीलगिरि के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सरोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के लिए सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि कंकाल के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया, “हम जंगल में इस सुनसान और दुर्गम स्थान से बरामद कंकाल के विवरण के बारे में फिलहाल कुछ नहीं जानते हैं।” पुलिस ने बताया कि यह हत्या, आत्महत्या या फिर जंगल में टहलते समय लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति के खाई में गिरने का मामला हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे