खड़वा में हुई पुलिस कस्टडी में आरोपी के मौत के बाद मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

By सुयश भट्ट | Sep 16, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस कस्टडी में बाइक चोरी के आरोपी किशन की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र जैन ने डीजीपी व खंडवा एसपी से 3 सप्ताह में जवाब मांगा है। पुलिस ने मौत का कारण सांस लेने में तकलीफ बताया है। वहीं पीएम करने वाले डाॅक्टरों की टीम ने गला घोंटकर मारने की आशंका जताई है। तो मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें:MP में फिर हुई पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत, गृह मंत्री ने किया पुलिसकर्मियों को निलंबित 

आपको बता दें कि सोमवार देर रात मांधाता थाने में बाइक चोरी के आरोपी किशन की पुलिस कस्टडी में  मौत हो गई थी। इधर, मांधाता थाने के सीसीटीवी में टीआई व कॉन्स्टेबल अचेत पड़े मृतक किशन को उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। लेकिन गला दबाने या दम घुटने जैसे फुटेज पुलिस के पास नहीं हैं। पुलिस के अनुसार मामले में बुधवार को मजिस्ट्रियल टीम ने बयान के लिए मृतक किशन के परिजन को नोटिस भेजा हैं।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में फर्जी टीसी के कारनामों से रेलवे हुआ हैरान , पैसे उड़ाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

वहीं एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने कहा है कि मामले में प्राथमिक रूप से मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। किन बिंदुओं पर जांच होगी यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल टीम परिजनों और थाना स्टाफ के बयान लेगी जिसके बाद ही आगे की जांच हो पाएंगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा