बेंगलुरू। एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज कहा कि उसकी देश के प्रमुख शहरों व कस्बों में ‘आटो ड्राइवर पार्टनर मेले’ के जरिए 1,00,000 से अधिक चालकों तक पहुंचने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इन मेलों के जरिए वह चालकों को उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने में मदद करेगी।
कंपनी के बयान में कहा गया कि ओला आटो मेले में अनेक विनिर्माता कंपनियां, सेवा प्रदाता व वित्तीय संस्थान एक ही जगह उपलब्ध होंगे। इसमें चालकों के लिए विशेष छूट व पेशकश रहेगी। इस तरह का पहला मेला चेन्नई में 8-10 अप्रैल के दौरान आयोजित किया गया। आने वाले महीनों में ये मेले मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद व पुणे में भी आयोजित होंगे।