उत्तर प्रदेश में गोदाम पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में रखे अवैध पटाखे बरामद करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में पब्लिक इंटर कॉलेज के पीछे अवैध रूप से संचालित एक गोदाम पर छापा मारा गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान गोदाम में रखा चार बोरी बारूद, 20 बोरी कोयला तथा 35 बोरियों में भरे निर्मित व अर्द्ध निर्मित पटाखे बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में गोदाम के मालिक नौशाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि नौशाद के पास न तो पटाखे बनाने और न ही किसी प्रकार के भंडारण का लाइसेंस है। अधिकारी ने बताया कि उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स