गूगल के प्रतिबंध के बीच हुवावेई ने पेश किए एंड्राइड-9 आधारित ऑनर 20 श्रृंखला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

लंदन। मोबाइल उपकरण बनाने वाली चीन की कंपनी हुवावेई ने मंगलवार को एंड्राइड आधारित ऑनर-20 श्रृंखला के स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी की ओर से यह फोन ऐसे समय पेश किए गए हैं जब एंड्राइड के मालिकाना हक वाली अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एंड्राइड की कई सेवाओं तक हुवावेई की पहुंच पर रोक लगा दी है।

हालांकि गूगल के हुवावेई के साथ संबंध खत्म करने की योजना पर विवाद के चलते ऑनर के अध्यक्ष जॉर्ज झाओ की यहां मीडिया से बातचीत रद्द कर दी गयी। ऑनर की मीडिया टीम के एक अधिकारी ने कहा कि झाओ के साथ साक्षात्कार इसलिए रद्द किए गए क्योंकि यह उसके और मातृ कंपनी हुवावेई के लिए बेहद संवेदनशील समय है। ऑनर, हुवावेई का ही एक ब्रांड है।

इसे भी पढ़ें: हुंडई ने SUV वाहन श्रेणी में कदम रखते हुये नया मॉडल ‘वेन्यू’ भारतीय बाजार में उतारा

अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने एंड्राइड-नौ पर आधारित ऑनर-20 श्रृंखला के स्मार्टफोनों की पेशकश को रद्द नहीं किया है, क्योंकि यह गूगल से प्रमाणित मोबाइल है और कंपनी ने वादा किया है कि वह हुवावेई समूह के सभी मौजूदा फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध कराती रहेगी।

प्रमुख खबरें

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना