वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने भारतीय इक्विटी बाजारों को ‘तटस्थ’ का दर्जा देते हुए उम्मीद जताई है कि इस साल सेंसेक्स 26000 अंक हो जाएगा। फर्म ने इससे पहले इस साल सेंसेक्स 25000 अंक होने की उम्मीद जताई थी। इसने एक अनुसंधान रपट में कहा है कि भारतीय इक्विटी बाजार का निष्पादन अपेक्षा से कम रहा है बाकी क्षेत्र के लिए इसका प्रीमियम घट रहा है। इसके अलावा पीएमआई जैसे व्यापक आर्थिक आंकड़े तथा वाहन ब्रिकी से लगता है कि आय माहौल सुधर सकता है।
एचएसबीसी ने कहा है, ‘हमने एशियाई संदर्भ में भारत के दर्जे को बढ़ाकर तटस्थ कर दिया है। हमने 2016 के लिए सेंसेक्स लक्ष्य को (25000 से) बढ़ाकर 26000 अंक किया है।’