HSBC बैंक कर सकता है 10 हजार लोगों की छंटनी, बताई यह वजह!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

हांगकांग। बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को अपनी रपट में यह खुलासा किया। इससे पहले , कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अपना पद छोड़ दिया था। साथ ही बैंक ने वैश्विक परिदृश्य का हवाला देते हुए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। 

इसे भी पढ़ें: आम लोगों को राहत, दिल्ली और आसपास के शहरों में रसोई गैस की दरें घटी

दैनिक अखबार ' फाइनेंशियल टाइम्स ' की खबर के अनुसार , हालिया छंटनी ज्यादातर उच्च - वेतन वाले पदों पर होगी। यह कंपनी के नए प्रमुख नोएल क्विन के, लागत कम करने के अभियान का हिस्सा है। कंपनी गिरती ब्याज दरों , ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध के प्रभाव को समायोजित करने की प्रक्रिया में हैं। अखबार ने अज्ञात स्त्रोतों के हवाले से कहा कि हम सालों से जानते हैं कि हमें लागत के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है। कर्मचारी , लागत का एक बड़ा हिस्सा हैं। अब हम इसे समझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: RBI दिसंबर माह में फिर कर सकता है रेपो रेट में कटौती

पिछले महीने बैंक ने अचानक समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिन्ट के अपने पद से हटने की घोषणा की थी। वे इस पद पर सिर्फ 18 महीने रहे। हालांकि , बैंक ने इसकी वजह नहीं बताई थी। इसी समय बैंक ने यह भी खुलासा किया था कि वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 प्रतिशत की कटौती करेगी अर्थात् करीब 4,000 नौकरियां कम करेगी। 

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना