कैसे करें Facebook Dark मोड को अपने फ़ोन में ऑन

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 24, 2024

स्मार्टफोन का प्रयोग हद से ज्यादा लोगों के लाइफ में होने लग गया है। डॉक्टर का कहना है कि लगातार स्मार्टफोन से निकलने वाली ब्लू रोशनी की वजह से लोगों की आंखों में काफी समस्या देखने को मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम स्मार्टफोन में आपको डार्क मोड का भी ऑप्शन आता है, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो इसका इस्तेमाल कर पाते हैं। 


वहीं अगर आपको बताएं कि तमाम ऐप भी डार्क मोड का इस्तेमाल देने लग गए हैं, ताकि उस ऐप का अगर आप देर तक इस्तेमाल करते हैं तो आप डार्क मोड में करें ताकि आपकी आंखों पर दबाव कम पड़े और आपकी आंखों में परेशानी कम आए। 


ऐसे ही बात करते हैं फेसबुक के बारे में तो फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड का ऑप्शन लेकर आया है, जिसके इस्तेमाल से आपकी आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और आपकी आंखों की रोशनी भी डिस्टर्ब नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: व्हाट्सएप के 5 प्राइवेसी फीचर्स जो हर यूजर को पता होना चाहिए

तो आईए जानते हैं कि फेसबुक ऐप इस्तेमाल करते हुए आप डार्क मोड को किस तरीके से ऑन कर सकते हैं 


सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा और इस ऐप को ओपन करते हुए आपको तीन लाइन कॉर्नर में दिखाई देगी यहां पर आपको क्लिक करना है और यहां से सेटिंग के ऑप्शन में जाना है। 


सेटिंग के मेन्यू में आपके अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करके नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको डार्क मोड का ऑप्शन दिखाई देगा। 

यहां पर अगर आप डार्क मोड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और यहां से इसको एक्टिव कर देते हैं तो जब भी आप फेसबुक का इस्तेमाल करेंगे तो आप डार्क मोड में इसको इस्तेमाल कर पाएंगे। 


यह तो हो गई डार्क मोड को ऑन करने का ऑप्शन, अब देखते हैं कि डार्क मोड से क्या-क्या फायदा होता है 


जब भी आप डार्क मोड को ऑन करके फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन से निकलने वाले नीली रोशनी कम आती है और आपकी आंखों पर प्रेशर कम पड़ता है और आंखों में तकलीफ कम होती है।  


डार्क मोड में अगर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपकी बैटरी लाइफ भी बढ़ती है और आपकी फोन की बैटरी लंबे समय तक चलता है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान, देखें पूरी डिटेल

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि