By विंध्यवासिनी सिंह | Jan 05, 2022
अगर बात की जाए कि आज के समय में कोई एक व्यक्ति अपना सर्वाधिक समय किस एप्लीकेशन पर बिताता है, तो निश्चित रूप से वह व्हाट्सएप है। थोड़ी थोड़ी देर में जो लोग अपनी मोबाइल चेक करते हैं, वह व्हाट्सएप ही तो देखते हैं!
व्हाट्सएप व्यक्तियों की मनः स्थिति पर ऐसे हावी है कि कुछ लोग तो जब रात में जगते हैं तो भी व्हाट्सएप देख कर सोते हैं। इसमें संदेश से लेकर दूसरों का व्हाट्सएप स्टेटस तक शामिल है। इसमें कोई शक नहीं है कि बीते 10 साल में इंस्टेंट मैसेजिंग एप का किंग व्हाट्सएप बन गया है।
हालाँकि व्हाट्सएप में मैसेज भेजने के लिए आपको किसी व्यक्ति का नंबर सेव करना पड़ता है, लेकिन कई बार ऐसी जरूरत होती है कि आप रेंडम किसी व्यक्ति को संदेश भेजना चाहते हैं और उसका व्हाट्सएप नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिना किसी का नंबर सेव किए आप कुछ यू संदेश भेज सकते हैं।
इसके लिए दो रास्ते हैं जिसे हम आपको बता रहे हैं। सबसे पहला आसान रास्ता है कि आप किसी भी ब्राउज़र में चाहे मोबाइल से या कंप्यूटर से आप निम्न यूआरएल लिखें और टाइप करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=91xxxxxxxxxx
यहां पर 91 कंट्री का कोड है और नाइन वन के बाद xxxx की जगह आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिखना होगा और जैसे ही आप एंटर दब आएंगे आप संदेश भेज पाएंगे
पर ध्यान रहे कि जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आप यहाँ डालें वह व्हाट्सएप इस्तेमाल करता हो।
अब आपके मन में प्रश्न उठता होगा कि क्या इस रास्ते से मैसेज भेजने से यह चैट सुरक्षित होगी? आपको बता दें कि दूसरे चैट की तरह यह चैट भी 'एंड टू एंड इंक्रिप्शन' से ही जाएगी। इसके माध्यम से एक समय में एक यूजर से चैट कर सकते हैं।
इसके अलावा एक दूसरा यूआरएल भी है जो अपेक्षाकृत आसान है और वह है https://wa.me/91xxxxxxxxxx यह एक्स एक्स एक्स की जगह आप संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालकर इंटर कर सकते हैं और यहां भी एंटर करते ही वही एक्टिविटी होगी जो आपको ऊपर बताए गए मैसेज से हुई है। तो है न इंटरेस्टिंग!
- विंध्यवासिनी सिंह