कई बार ऐसा होता है कि आप अपने घर में स्मार्ट टीवी लगा लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद आपके स्मार्ट टीवी की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लग जाती है। हालांकि स्मार्ट टीवी के बाकी फंक्शन अच्छे से काम कर रहे होते हैं, ऐसे में आप टीवी बदलना भी नहीं चाहते हैं! तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप अपनी स्मार्ट टीवी की स्पीड को काफी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह टिप्स
TV का cache Clear करें
जिस तरीके से हम अपने फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए उसके cache को क्लियर करते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप अपनी स्मार्ट टीवी के कैसे cache को भी क्लियर करते रहें, जिससे उसमें स्टोर हुए डेटा क्लियर होते रहेंगे तो आपकी टीवी पर एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ेगा और आपकी टीवी की स्पीड बढ़ जाएगी।
इसके लिए आपको टीवी की सेटिंग में जाना होगा और वहां पर Clear cache का विकल्प सेलेक्ट करके ओके का बटन दबाते हैं तो आपके टीवी का cache क्लियर हो जाएगा और आपकी टीवी का स्पीड भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा आप अपनी टीवी से एप्स को भी अनइनस्टॉल कर दें जिनका प्रयोग नहीं करते हैं या कभी-कभार करते हैं। ध्यान रहे आप अपने स्मार्ट टीवी में जितने ज्यादा एप्स इंस्टॉल करेंगे तो आपकी टीवी पर एक्स्ट्रा लोड पड़ेगा और स्मार्ट टीवी की स्पीड स्लो होने की संभावना बनी रहेगी।
यूट्यूब cache क्लियर करें
आप अपनी स्मार्ट टीवी पर अगर यूट्यूब की सेटिंग कर रखे हैं तो आपको अपने यूट्यूब का cache भी क्लियर करते रहना होगा क्योंकि इसके साथ ही यूट्यूब के बहुत सारे डेटा यहां इकट्ठा हो जाते हैं और टीवी की स्पीड को कम कर देते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब के सेटिंग में जाना होगा और यहां से एप्स को सेलेक्ट करके यहां से क्लियर cache का ऑप्शन चुनकर ओके दबाकर यूट्यूब के डाटा को क्लियर कर सकते हैं।
समय-समय पर करते रहें अपडेट
cache क्लियर करने के अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी को समय-समय पर अपडेट करते रहें इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर अपडेट का ऑप्शन चुनना है और अपडेट पर क्लिक करके लेटेस्ट अपडेट अपने टीवी को करते रहें।
ऊपर दिए गए सारे विकल्प चुनने के बाद भी अगर आपकी स्मार्ट टीवी की स्पीड में कोई अंतर समझ में नहीं आ रहा है, अभी भी आपकी स्मार्ट टीवी स्लो परफॉर्म कर रही है तो एक बार आप अपनी टीवी को रीस्टार्ट जरूर करें। अगर आप अपनी टीवी को रीस्टार्ट करते हैं तो टीवी के बैकग्राउंड में चल रहे सारे ऐप्स ऑटोमेटेकली बंद हो जाएंगे और आपकी टीवी में आ रहे एक्स्ट्रा बर्डन को यह कम कर देगा। आप देखेंगे कि, रीस्टार्ट करने के बाद आपकी टीवी के परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
- विंध्यवासिनी सिंह