इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश

By प्रिया मिश्रा | Aug 02, 2021

हाथों की सुंदरता बढ़ाने में नाखूनों की अहम भूमिका होती है। अगर नाखून साफ सुथरे हों तो हाथों की खूबसूरती और ज़्यादा बढ़ जाती है। कई लड़कियाँ हाथों को सुंदर बनाने के लिए मैनीक्योर करवाती हैं। वहीं कुछ लड़कियाँ नाखूनों पर नेल आर्ट भी करवाती हैं। आजकल बाजार में मैट, ग्लॉसी और जेल, कई तरह की नेल पॉलिश मिलती हैं। लेकिन कई लड़कियों कि शिकायत होती है कि महंगी नेल पॉलिश भी लगाने के एक-दो दिन बाद ही सूख कर छूटने लगती है। आज के इस हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपकी नेल पॉलिश लॉन्ग लास्टिंग रहेगी और जल्दी हटेगी नहीं- 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के श्रृंगार का एक हिस्सा है मेहंदी, ट्राई करें यह डिज़ाइन

हम अपने चेहरे पर तो क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अपने हाथों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। अपने हाथों को सुंदर और नेल पॉलिश को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए हमेशा हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथों की नमी बरकरार रहेगी और आपके हाथ मुलायम बने रहेंगे। हैंड क्रीम लगाते समय नाखून के क्यूटिकल पर भी क्रीम लगाएं। इससे नाखून के पास की त्वचा ड्राई होकर छिलेगी नहीं।


नेल पॉलिश लगाते समय बेस कोट जरूर लगाएं। इससे नेल पॉलिश लंबे समय तक लगी रहेगी और सूखकर निकलेगी नहीं। बेस कोट लगाने से नेल पॉलिश जल्दी ड्राई नहीं होगी और आपके नाखून लंबे समय तक खूबसूरत दिखेंगे।


अगर आपको रोजाना घर के काम करने होते हैं तो बेहतर है कि आप रबर ग्लव्स पहन कर काम करें। ज्यादा पानी या साबुन के इस्तेमाल से नेल पॉलिश का रंग फीका होने लगता है और नेल पॉलिश जल्दी छूटने लगते हैं। किचन या घर का काम करते हुए रबर ग्लव्स पहनने से आपकी पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत और निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें शहद का इस्तेमाल

नेल पॉलिश लगाने के बाद हमेशा टॉप कोट जरूर लगाएं। इससे आपकी नेल पॉलिश को एक ग्लॉसी शाइन मिलेगा और आपकी नेल पॉलिश लॉन्ग लास्टिंग भी रहेगी। इसके लिए हमेशा नेल पॉलिश का एक कोट लगाकर सूखने दें। इसके ऊपर से क्लियर नेल पॉलिश का एक कोट लगाएं।


नेल पॉलिश लगाते समय अपने नाखून के टिप्स पर भी नेल पॉलिश अच्छी तरह लगाएं। इससे आपके नेल टिप्स अच्छी तरह से नेल पेंट से कवर हो जाएंगे और नेल पॉलिश लॉन्ग लास्टिंग रहेगी।


- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा