सर्दियों में AC की पैकिंग से पहले ना करना भूलें ये जरुरी काम

By विंध्यवासिनी सिंह | Oct 10, 2024

अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और भारत के कुछ खास राज्यों को छोड़ दिया जाए तो अब अक्टूबर के खत्म होते-होते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलने लग जाती है। ऐसे में बहुत सारे लोग अपने एयर कंडीशन को पैक करके अगले साल के इस्तेमाल के लिए रखना भी शुरू कर देते हैं।


आज इस लेख में हम जानने का प्रयास करेंगे कि अपने AC को पैक करने से पहले आपको किन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि, AC बढ़िया चले और अगले सीजन में भी आप इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: अपने स्मार्टफोन के कैमरे से बेहतरीन फोटो खींचने के सीक्रेट टिप्स

गहरी सफाई 

गर्मी भर आपने अगर AC का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है और गर्मी के बाद आप इसे पैक करके रखने जा रहे हैं, तो जो सबसे पहला काम आपको करना चाहिए वह यह है कि अपने AC को आप अच्छे से बाहर से क्लीन करें और इसके फिल्टर और इंटीरियर को भी अच्छे से क्लीन करके जितनी हो सके बाहरी तौर पर इसकी मिट्टी को हटाकर इसको पैक कर दें, क्योंकि अगर आपने धूल मिट्टी जमा रहते ही AC को पैक कर दिया है, तो यह जब अगले साल सर्विस कराने जाएंगे तो भी गंदगी के कारण आपकी AC की कूलिंग स्लो हो चुकी रहती है।  


फिल्टर कर लें चेक 

अगर आप अपने AC को बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं और अब बदलते मौसम में इसको पैक करने जा रहे हैं तो पैक करने से पहले अपने AC का फिल्टर अगर आप चेक कर लेते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि गंदा फिल्टर अगर आप AC में छोड़ते हैं तो यह आपकी AC को खराब कर सकता है। तो अगर आपका फिल्टर काफी गंदा है तो आप इसे बदलकर इसकी जगह पर नया लगा सकते हैं। 


पावर डिस्कनेक्शन 

अगर आप AC का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं लंबे समय के लिए तो आप पूरी तरीके से अपने AC को पावर से डिस्कनेक्ट कर दें। इससे क्या होगा कि एक तो आपका AC सुरक्षित रहेगा और दूसरा इसके साथ-साथ आपके यहां बिजली का बिल भी काम आएगा। 


कूलिंग लेवल कैसे रहे मेंटेन 

अगर आप लंबे समय के लिए अपने AC को पैक करने जा रहे हैं, तो पैक करने से पहले चेक कर लें कि कहीं गैस के पाइप में कोई लीकेज तो नहीं है? क्योंकि पैकिंग के बाद अगर गैस लीक होती रहेगी तो अगले सीजन में जब आप AC का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बढ़िया कूलिंग नहीं मिलेगी और आपको वापस से कूलिंग मेंटेन करने के लिए इसमें गैस भरवाने पड़ेगी और आपकी जेब ढीली होना तय है। 


ड्रेन पैन को भी करें चेक 

आप सभी को पता होता है कि AC के अंदर एक ड्रेन पाइप लगा होता है, जिसके माध्यम से पानी बाहर निकलते रहता है। ऐसे में अगर आप अपने AC को पैक कर रहे हैं लंबे समय के लिए तो इस ड्रेन पाइप को अच्छे से चेक कर लें, क्योंकि अगर इसमें पानी भरा रह गया तो यह पाइप गल सकता है और इसके बाद आपको जब AC  चलाना पड़े तो इसे नया लगाना पड़ सकता है। 


पैक करने से पहले AC को करें ड्राई 

अपने AC को पैक करने से पहले उसको साफ करने के बाद अच्छे से सुखा लें ताकि पैक करने के आपका AC डैमेज ना हो और इसके बॉडी पर धूल -मिट्टी इकट्ठा ना हो और AC के बॉडी को डैमेज ना करें। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

राजस्थान सरकार पर सचिन पायलट का वार, बोले- चरमरा गई है कानून व्यवस्था, चरम पर नौकरशाही

PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में जोड़ नए अध्याय

Ben Affleck से अलग होना जीवन का सबसे कठिन दौर, Jennifer Lopez ने खुलकर की तलाक पर बात

आवास विवाद पर Atishi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम बंगलों में रहने के लिए नहीं आये, सड़क पर बैठकर भी सरकार चलाएंगे