Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को कैसे अर्पित करें चोला? जानिए संपूर्ण विधि और पूजा की सामग्री

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 11, 2025

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को कैसे अर्पित करें चोला? जानिए संपूर्ण विधि और पूजा की सामग्री

सनातन धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का दिन बेहद ही खास माना जाता है। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन अंजनी माता के कोख से हनुमान जी जन्म लिया था। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है। हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं। मान्यता के अनुसार, जो भक्त हनुमान जी को चोला अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस शुभ दिन पर भक्त जन हनुमान जी की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना करते हैं। जो भक्तजन हनुमान जी को चोला अर्पित करता है उसको आरोग्य का वरदान मिलता है। आइए आपको बताते हैं चोला चढ़ाने की विधि।


हनुमान जी को कैसे अर्पित करें चोला?


- हनुमान जन्मोत्सव के दिन सबसे पहले मंदिर में घी को ज्योत प्रज्वलित करें।


- हनुमान जी को गंगा जल से अभिषके करें।


- अभिषेक करने के बाद एक साफ वस्त्र से हनुमान जी को प्रतिमा को पोछें। 


- सिंदूर और घी या चमेली का तेल को मिला लें।


- इसके बाद हनुमान जी को चोला अर्पित करें।


- हनुमान जी को इत्र लगाएं।


- सबसे पहले आप हनुमान जी को बाएं पांव में चोला चढ़ाएं।


- हनुमान जी को चोला बढ़ाने के बाद चांदी या सोने का वर्क भी चढ़ा दें।


- हनुमान जी को जनेऊ पहनाएं।


- जनेऊ पहनाने के बाद हनुमान जी को साफ वस्त्र पहनाएं।


- चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को भोग लगाएं।


- हनुमान जी की आरती भी अवश्य करें।


चोला चढ़ाने के लिए सामग्री


 - सिंदूर

 - घी या चमेली का तेल

 - चांदी या सोने का वर्क

 - वस्त्र

 - जनेऊ

 - इत्र


 हनुमान जी को चोला अर्पित करते समय करें ये उपाय


अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सबसे बढ़िया उपाय है भगवान श्री राम के नाम का सुमिरन करें। मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति नित्य राम नाम का सुमिरन करें इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। जब आप चोला चढ़ाएं तो श्री राम जय राम जय जय राम या सिया राम जय राम जय जय राम का सुमिरन कर सकते हैं। बता दें कि, राम नाम का सुमिरन करने में भी कोई विशेष नियम नहीं होता है। आप कहीं भी राम नाम का सुमिरन कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Bhanu Saptami 2025: भानु सप्तमी पर इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा, जानिए मुहूर्त और पूजन विधि

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई