Gmail के भर जाने से परेशान हैं तो, ऐसे फ्री में पाएं स्टोरेज

By विंध्यवासिनी सिंह | Jan 24, 2024

आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो जीमेल और उसे संबंधित दूसरे ऐप्स का प्रयोग ना करता हो। गूगल ड्राइव से लेकर डॉक्स और गूगल शीट तक सभी आपकी जीमेल से कनेक्ट रहते हैं और ऐसे में स्पेस भी एक ही जगह यूटिलाइज होता है। अगर आपके फोन का कनेक्शन जीमेल के साथ सिंक है तो आपकी सभी फोटो आदि भी गूगल फोटोज पर अपलोड रहती हैं, ऐसे में कई लोगों के साथ समस्या आती है कि उनका जीमेल जल्दी फुल हो जाता है। 


ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ तरीकों को जिससे आप बिना पैसे खर्च किए और अधिक स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यहां पर आपको 15gb का स्पेस फ्री मिलता है लेकिन अगर आप ₹130 और खर्च करते हैं तो 100 जीबी मंथली के हिसाब से आपको अतिरिक्त स्टोरेज मिलती है, लेकिन अगर फ्री में अपने जीमेल का स्पेस बढ़ाना चाहते हैं तो निम्नलिखित टिप्स पर गौर करें। 

इसे भी पढ़ें: चोरी हुआ फोन? फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID को कैसे सुरक्षित करें

फॉलो कीजिए इन टिप्स को

जी हां पहला पॉइंट यह है की सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें और टॉप सर्च ऑप्शन में जाएँ। यहां पर has:attachment larger:10MB लिखकर सर्च करें और यहां पर 10 MB से ज्यादा साइज वाली मेल आपको दिखने लगेगी यहां से एक ही साथ सभी को सेलेक्ट करके आप सबको डिलीट कर सकते हैं। 


दूसरा रास्ता है आपको गूगल ड्राइव पर जाना पड़ेगा और यह कोड टाइप करना पड़ेगा drive.google.com/#quota  यहां पर बड़े साइज वाली मेल आपको दिखेंगे और यहां से आप डिलीट कर पाएंगे। 


इसके अलावा कुछ बड़ा टिप्स है जो आप पहले से जानते होंगे। कई बार क्या है कि ढेर सारी मेल्स आपके पास पड़ी होती है अनरीड में आपकी मेल से रहती तो वहां से परमानेंटली डिलीट करके आप अपने जीमेल में स्पेस बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा गूगल ड्राइव में हैवी वीडियो फाइल्स अपलोड रहती है और वहां पर आपको अपनी बड़ी साइज की वीडियो फाइल्स अगर डिलीट कर देते हैं तो जल्द ही आपकी जीमेल में काफी स्पेस आ जाएगा।

  

- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा