Dating Apps पर रहना है सुरक्षित तो इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 24, 2023

आज दुनिया तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भरी पड़ी है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का काम ही यही है कि, वह लोगों को सोशली कनेक्ट करें, लेकिन बावजूद इसके लोग पर्सनल कनेक्शन, पर्सनल टच के लिए परेशान रहते हैं और ऐसे में रुख करते हैं डेटिंग एप्स की तरफ।

  

हालाँकि डेटिंग ऐप का नाम सुनते ही हमारे जेहन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि क्या यह सुरक्षित है? क्योंकि यहां पर बहुत सारी चीजें अवांछित होती हैं, कोई अपनी पहचान छुपाते हैं, तो कोई जबरदस्ती स्टॉक कर सकता है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं 


लगभग सभी डेटिंग एप्स आपको प्राइवेसी सेटिंग का ऑप्शन देते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने आप को काफी हद तक डेटिंग एप्स पर सुरक्षित कर सकते हैं


1. पर्सनल डिटेल हाइड करें 

किसी भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय सबसे जरूरी चीज जो हमें करनी चाहिए वह यह है कि अपनी पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर, एड्रेस, लोकेशन आदि को हाइड करके रखनी चाहिए। इससे कोई भी स्टॉकर आपको पर्सनल मैसेज नहीं भेज पाएगा, ना ही किसी तरीके से आपका पीछा कर पाएगा और ना ही आपके बारे में उसे कोई भी निजी जानकारी मिल पाएगी। तो इस बात का ध्यान आप अवश्य रखें जब भी किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: BSNL 4G Launch: बीएसएनएल 4जी सेवाएं लॉन्च करने जा रहा है और नवंबर-दिसंबर तक करेगा 5जी में अपग्रेड

2. सोशल मीडिया अकाउंट को ना करें अटैच किसी भी डेटिंग एप पर

जब भी आप किसी डेटिंग ऐप पर लॉगिन करें तो आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को इससे अटैच ना करें। सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इससे अटैच करने की परमिशन ना दें, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी, आपके पर्सनल फोटोग्राफ्स के बारे में इस ऐप पर लॉगिन कर रहे लोगों को पता ना चल सके। 


3. वेरिफ़िएड प्रोफाइल से कांटेक्ट 

जब भी आप किसी डेटिंग ऐप पर लॉगिन करें तो वहां पर आप हमेशा वेरीफाइड प्रोफाइल को वरीयता दें और उन्हें ही राइट स्वाइप करें। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप जान पाएंगे कि जिससे आप चैट कर रहे हैं वो वास्तव में कोई स्कैमर नहीं है, क्योंकि बहुत सारे स्कैमर डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करते हैं। 


4. प्राइवेट मोड का करें इस्तेमाल 

जब भी अपडेट ऐप पर लॉगिन करें तो हमेशा प्राइवेट मोड में जाकर इसका इस्तेमाल करें। आपको लगभग सभी डेटिंग ऐप में प्राइवेट मोड का ऑप्शन मिलता है और आप जब प्राइवेट मोड में जाकर कांटेक्ट करते हैं, तो आप जिस व्यक्ति से कांटेक्ट करना चाहते हैं उसी को आपकी प्रोफाइल दिखती है, बाकी अन्य लोगों की आपकी प्रोफाइल नहीं दिखती है। इसके अलावा आप जिस को लाइक करेंगे वही आपकी प्रोफाइल देख पाएगा। तो अगर आपको डेटिंग ऐप पर सुरक्षित रहना है तो ऊपर दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?