UN की मेजबानी वाली बैठक में कैसे पहुंचा तालिबान, देने लगा ग्लोबल वार्मिंग पर ज्ञान

By अभिनय आकाश | Nov 12, 2024

तालिबान 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद, पहली बार समिट में भाग लिया। यह समिट उन अहम बहुपक्षीय वार्ताओं में से एक है, जिसमें तालिबान शामिल हो रहा है। तालिबान को आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है। ये पहली बार हुआ है जब अफगानिस्तान ने तालिबान के कब्जे के बाद किसी वैश्विक मंच पर वापसी की है। इस बैठक में तालिबानी नेता उस समय पहुंचे हैं, जब अफगानिस्तान में उनके शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है। 

इसे भी पढ़ें: Taliban के डिप्लोमैट से कर ली मुलाकात, मुइज्जू सरकार ने पाकिस्तान से अपने हाई कमिश्नर को वापस बुलाया

2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद पहली बार, अफगानिस्तान ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में मदद जुटाने के लिए सोमवार को संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा। देश की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रमुख मतुइल हक खालिस ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अफगानिस्तान को अनियमित वर्षा, लंबे समय तक सूखे और अचानक बाढ़ जैसे चरम मौसम से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की आवश्यकता है। इस साल बाकू, अजरबैजान में होने वाली वार्ता में एक अनुवादक के माध्यम से बोलते हुए खालिस ने कहा, "सभी देशों को हाथ मिलाना चाहिए और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के व्यापारिक समुदाय को चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश, तालिबानी मंत्री से मुलाकात पर आ गया विदेश मंत्रालय का बयान

अफगानिस्तान जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जलवायु विशेषज्ञों के हालिया आकलन के अनुसार यह दुनिया का छठा सबसे अधिक जलवायु संवेदनशील देश है। मार्च में उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश हुई जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए। जलवायु वैज्ञानिकों ने पाया है कि देश में पिछले 40 वर्षों में अत्यधिक वर्षा 25% अधिक हो गई है।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश