चुनावी रणनीति बनाने के लिए कितनी फीस लेते थे प्रशांत किशोर? अपनी फीस को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

By रेनू तिवारी | Nov 02, 2024

इस बात को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं कि प्रशांत किशोर (पीके) को अपने क्लाइंट राजनीतिक दलों से कितना पैसा मिलता था। इस बार की जानकारी खुद पीके ने दी. शुक्रवार को बिहार के बेलागंज में अपनी राजनीतिक पार्टी 'जन सुराज पार्टी' के एक कार्यक्रम में पीके ने कहा कि चुनाव के बाद उनकी दक्षिणा राशि कम से कम 100 करोड़ टका है! उन्होंने कहा, ''अब मेरी सलाह के आधार पर कम से कम 10 राज्य सरकारें बन चुकी हैं. मैंने सिर्फ एक चुनाव में सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक लिए हैं।''


जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि वह चुनावी रणनीतिकार के तौर पर किसी भी राजनीतिक दल या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक फीस लेते हैं। किशोर ने 31 अक्टूबर को बिहार में होने वाले उपचुनावों के लिए प्रचार करते हुए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर अपनी फीस का खुलासा किया।

 

इसे भी पढ़ें: US में राष्ट्रपति ने ट्रंप समर्थकों को कहा 'कचरा'? White House ने ट्रांसक्रिप्ट में Joe Biden की टिप्पणी को बदला: रिपोर्ट में किया गया दावा


बेलागंज में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों सहित उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बताया कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वह अपने अभियानों के लिए धन कहां से जुटाते हैं।


उन्होंने कहा, "विभिन्न राज्यों में दस सरकारें मेरी रणनीतियों पर चल रही हैं।" उन्होंने कहा, "क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने अभियान के लिए टेंट और छतरियां लगाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होंगे? क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमज़ोर हूँ? बिहार में, किसी ने मेरी तरह की फीस के बारे में नहीं सुना है। अगर मैं किसी को सिर्फ़ एक चुनाव में सलाह देता हूँ, तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज़्यादा होती है।

 

इसे भी पढ़ें: इस तारीख से शनि होने जा रहे हैं मार्गी, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर में मिलेगी सफलता

 

अगले दो सालों तक, मैं सिर्फ़ एक चुनावी सलाह से अपने अभियान को फंड कर सकता हूँ।" जन सूरज ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मोहम्मद अमजद बेलागंज से, जितेंद्र पासवान इमामगंज से, सुशील कुमार सिंह कुशवाहा रामगढ़ से और किरण सिंह तरारी से पार्टी के उम्मीदवार हैं। उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। चार सीटों में बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?