21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर जेडी वेंस, कितना अहम है अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ये दौरा?

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 17, 2025

21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर जेडी वेंस, कितना अहम है अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ये दौरा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: China Rare Earth Minerals, India-US Relation और China-Taiwan संबंधी मुद्दों पर Robinder Sachdev से वार्ता

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - तथा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी आएंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के परिणामों के कार्यान्वयन का अवसर प्रदान करेगी।

इसे भी पढ़ें: इतनी जल्दी बर्खास्तगी नहीं हो सकती, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान पर भड़के ट्रंप

अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ट्रंप की शुल्क नीति की पृष्ठभूमि में भारत की यात्रा कर रहे हैं। इस नीति से बड़े पैमाने पर व्यापार में व्यवधान और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका पैदा हुई। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि आगमन के तुरंत बाद वेंस और उनके परिवार के लाल किला जाने की उम्मीद है।


प्रमुख खबरें

MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में हुई एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से दी मात

सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से निकले आगे, बनाया ये रिकॉर्ड

IPL 2025 के बाद सर्जरी कराएंगे रोहित शर्मा? तकलीफ में दिखे MI के पूर्व कप्तान

IPL 2025: BCCI का नया फैसला KKR को नहीं आया पसंद, उठाए सवाल