किसान आंदोलन को लेकर केसी वेणुगोपाल ने लोकतांत्रिक सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

By अनुराग गुप्ता | Feb 06, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन करीब ढ़ाई महीने से जारी है। किसानों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देशव्यापी 'चक्का जाम' किया। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों की सड़कें अवरुद्ध रहीं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। 

इसे भी पढ़ें: चक्का जाम अपडेट: पंजाब और हरियाणा में किसानों सड़कें अवरुद्ध कीं 

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि किसान 71 दिनों से सड़कों पर हैं, वे संघर्ष कर रहे हैं। एक तरफ सरकार बातचीत के लिए तैयार है। जबकि तरफ सरकार ने पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए है। वे किसानों को परेशान कर रहे हैं। एक लोकतांत्रिक सरकार इस तरह से कैसे काम कर सकती है ? 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के किसानों ने भी प्रदेश में किया चक्का जाम, यातायात पर पड़ा प्रभाव 

उल्लेखनीय है कि किसानों के आंदोलन स्थल को खाली कराने के लिए बिजली और पानी के कनेक्शन पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए पानी के टैंकर भेजे थे लेकिन बाद में गाजीपुर बॉर्डर पर किले बंदी होने की वजह से पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच रहे थे।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास