आखिर कैसे लीक होते हैं MMS या प्राइवेट वीडियो? कहीं आपके फोन के साथ कोई स्कैम तो नहीं...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2022

मौजूदा समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। इसमें कोई संदेह नहीं कि स्मार्टफोन के जिंदगी में कई फायदे हैं, लेकिन इस वैज्ञानिक समय में किसी की एक गलती उसकी जिंदगी में बड़ा झटका दे सकती है। 

 

हाल ही में प्राइवेट वीडियो या MMS लीक होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ये वीडियो कैसे वायरल हो जाती हैं। हम आपको ऐसे दो तरीके बताने जा रहे जिससे आपकी चिंता दूर हो सकती है। 

 

हालांकि कई बार देखा जाता है कि ब्रेकअप होने के बाद किसी लड़की के वीडियो को वायरल कर दिया जाता है। इसके लिए आपको हमेशा सतर्क रहना होगा।

 

इन एप्स से रहें सावधान

गूगल पर कई एप्स ऐसे होते हैं जिसमें आपको कैशबैक या फिर किसी और चीज का लालच दिया जाता है। जिससे यूजर इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। उसके बाद कई यूजर्स बिना पढ़े ही इस एप को सारे एक्सेस दे देते हैं, जिसके बाद आपकी सारी फोटो उसके पास जा सकती हैं। ऐसे में किसी भी एप को गैलरी का एक्सेस देने से पहले आपको सचेत रहना होगा। 

 

इसके अलावा यदि आप फोन बेचना चाहते हैं तो भी आपको इन सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा। आप जिस व्यक्ति को फोन बेच रहे हैं उसके पास आपकी फोटोज नहीं जानी चाहिए। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपना जरूरी डाटा नए फोन में ट्रांसफर करना होगा। उसके बाद पुराने फोन को रिसेट करके बेचना होगा। यह करने के बाद कोई भी आपका डाटा या प्राइवेट वीडियोज एक्सेस नहीं कर पाएगा। 


प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा