मकानों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 51,700 पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

नोटबंदी के बाद मांग में तेजी आने पर जनवरी-मार्च तिमाही में नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री उसकी पिछली तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 51,700 इकाई रही। रीयलटी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर में 43,500 मकानों की बिक्री हुई थी। रीयलटी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट काम एलारा टेक्नोलोजीज का हिस्सा है।

 

एलारा टेक्नोलोजीज हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट काम भी चलाता है। पोर्टल ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी ‘रियलटी डिकोडेट रिपोर्ट’ में कहा है, ‘‘नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी आयी और भारत के नौ शहरों में वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 13 फीसदी वृद्धि हुई जबकि उसकी पिछली तिमाही में 22 फीसदी गिरावट आयी थी।’’ ये नौ शहर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, गुड़गांव, हैदरबाद, कोलकाता, मुम्बई, नोएडा और पुणे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में मकानों की बिक्री में जो वृद्धि हुई उसमें मुम्बई, पुणे और बेंगलुरू का करीब 57 फीसदी योगदान है।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?