राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से एक मकान ढह गया, इस हादसे में परिवार के पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
छोटी सादड़ी के क्षेत्राधिकारी गोपाल लाल हिंडोनिया ने बताया कि जलोदा जागीर बस स्टैंड के पास राधेश्याम प्रजापत के घर में गैस सिलेंडर फटने से मकान गिर गया जिससे परिवार के पांच लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।