पणजी। काबो डी रामा तट पर समुद्र में डुबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में दक्षिण गोवा स्थित एक आलीशान होटल के प्रबंधक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय गौरव कटियार के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार (27) की हत्या करने के बाद उसकी मौत को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो से सच सामने आ गया। पुलिस को शुक्रवार दोपहर समुद्र तट के पास गंगवार का शव मिला था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कटियार ने अपने विवाहेतर संबंध के चलते गंगवार की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले कटियार और गंगवार का विवाह एक साल पहले हुआ था।