समुद्र में डुबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में Hotel Manager गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

पणजी। काबो डी रामा तट पर समुद्र में डुबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में दक्षिण गोवा स्थित एक आलीशान होटल के प्रबंधक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय गौरव कटियार के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार (27) की हत्या करने के बाद उसकी मौत को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो से सच सामने आ गया। पुलिस को शुक्रवार दोपहर समुद्र तट के पास गंगवार का शव मिला था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कटियार ने अपने विवाहेतर संबंध के चलते गंगवार की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले कटियार और गंगवार का विवाह एक साल पहले हुआ था।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप