उद्धव के आदेश पर होटल को नोटिस जारी किया गया: विपक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2017

पुणे। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने “ कई खामियों और अनियमितताओं ’’ को लेकर एक रिजॉर्ट को बंद कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। विपक्ष का कहना है कि उद्धव पास ही में एक जगह ठहरे हुए थे और वहां जोर से बजने वाले संगीत से चिढ़ गए थे जिस कारण उन्होंने ऐसे निर्देश दिए।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दावा किया है कि एमपीसीबी की कार्रवाई ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम को की गई शिकायत के बाद की गई है जो सात दिसंबर को एवरशाइन कीज रिजॉर्ट में आयोजित एक पार्टी में बजाए जा रहे तेज संगीत को लेकर “परेशान” हो गए थे।

एमपीसीबी ने महाबलेश्वर हिल स्टेशन पर स्थित होटल को बंद करने का नोटिस जारी किया था और बिजली व पानी की आपूर्ति रोक दी थी। सावंत ने कहा, “जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। बंद का नोटिस उद्धव ठाकरे के निर्देशों पर की गई कार्रवाई है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा