दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में खौफनाक हत्या, पति ने पत्नी के साथ एक लड़के को पकड़ा, पीट- पीट कर कर दी हत्या!

By रेनू तिवारी | Dec 17, 2024

दिल्ली के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ देख लिया और उसके बाद महिला को प्रताड़ित किया और पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार सुबह हुई जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के 'विजय दिवस' वाले ट्वीट से क्यों चिढ़ा बांग्लादेश? भारत को बताने लगा 1971 की जंग का सहयोगी मात्र


पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने बताया, "सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जब वह महिला के साथ उसके घर पर पकड़ा गया तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।" पीड़ित के चाचा बंटी के अनुसार, आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी।


बंटी ने बताया, "उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।" एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि रितिक को एक से अधिक लोगों ने बुरी तरह पीटा था।

 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं डोमिनिक लेब्लांक? वित्त मंत्री के इ्सतीफे के बाद ट्रूडो ने दी अहम जिम्मेदारी


पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इससे पहले दिन में पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को उसके रिश्तेदार अस्पताल ले गए थे। अधिकारी ने बताया कि रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। मामले की आगे की जांच जारी है।


प्रमुख खबरें

हर राज्य में लेकर आएंगे, राज्यसभा में खड़े होकर UCC पर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

बीजेपी ने सबकी सरकारें गिरा दीं, संजय सिंह बोले- 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा, नड्डा ने कहा- दिल्ली में भी...

विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया

बेटी के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थी Nicole Kidman, मां की सलाह से बच गया करियर