कोरोना के बीच दक्षिण भारत में भयानक चक्रवाती तूफान की चेतावनी, 16 मई को अलर्ट

By रेनू तिवारी | May 12, 2021

पूर्व-मध्य अरब सागर में आने वाले दिनों में एक चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है। यदि इस तरह का चक्रवाती तूफान वास्तव में आकार लेता है, तो यह 2021 का पहला चक्रवाती तूफान होगा और इसका नाम म्यांमार द्वारा टुकटै दिया जाएगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि भारत के पश्चिमी तट पर 16 मई तक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। वास्तव में लक्षद्वीप के निचले इलाकों में 15-16 मई तक बाढ़ आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में जिन लोगों के पास पहचापत्र नहीं होगा उन्हें भी लगाया जाएगा कोविड-19 रोधी टीका 

 आईएमडी के अनुसार, 14 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 14 मई तक लक्षद्वीप क्षेत्र से सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है साथ ही यह और तेज होने की संभावना है। 16 मई के आसपास पूर्वी-मध्य अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान में टकरा सकता है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने बढ़ रहा है। इस तुफान से लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तट प्रभावित होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में Twitter CEO जैक डोरसे ने भारत को दिया 110 करोड रुपए का दान 

रिपोर्ट्स की मानें तो तूफान के कच्छ और दक्षिण पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो तटीय गुजरात 17 या 18 मई को चक्रवात की चपेट में आ जाएगा। आईएमडी ने कहा है कि पूरे पाठ्यक्रम और संभावित गठन पर एक या दो दिन में इसकी बेहतर तस्वीर सामने होगी। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स