योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा आने की उम्मीद : एन गोविंदाचार्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2021

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा चुनी जाएगी। उन्होंने वृंदावन के गीता आश्रम में संवाददाताओं से कहा, हालांकि, मैंने बारीकी से इसका मूल्यांकन नहीं किया है, ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव का तंज, बोले- सभी दल उठा रहे हैं ब्राह्मणों का मुद्दा

पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सांस्कृतिक और सामाजिक मोर्चों पर सफल रही है, हालांकि इससे कहीं अधिक की उम्मीद है। वह स्वच्छ नदी के लिए 18 दिवसीय यमुना दर्शन यात्रा अभियान के हिस्से के रूप में यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यात्रा 28 अगस्त को विकास नगर से शुरू हुई और 15 सितंबर को प्रयागराज में समाप्त होगी।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस