आशा है UP सरकार डॉक्टर कफील को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी: प्रियंका गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफील खान की रिहाई का आदेश दिए जाने के बाद मंगलवार को उम्मीद जताई कि प्रशासन कफील को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डॉक्टर कफील खान के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉक्टर कफील को तत्काल प्रभाव से रिहा करने का दिया आदेश 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद।’’ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रासुका के तहत बंद डाक्टर कफील की हिरासत रद्द करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने का मंगलवार को आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल की पीठ ने कफील की मां नुजहत परवीन की याचिका पर यह आदेश पारित किया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti