तीन विकेट गंवाने के बावजूद जीत की उम्मीद थी: कूल्टर नाइल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

नयी दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली जीत में तीन विकेट झटककर अहम भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि शुरू में तीन विकेट गंवाने के बावजूद उन्हें अच्छे परिणाम की उम्मीद थी। दिल्ली डेयरडेविल्स कोलकाता नाइटराइडर्स के शुरूआती तीन ओवरों में तीन विकेट झटक लिये थे, लेकिन मनीष पांडे ने 69 रन की अहम नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी।

कूल्टर नाइल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हम अपने शीर्ष छह बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा रखते हैं, एक या दो विकेट गंवाने से हमें चिंता नहीं होती। यूसुफ पठान और मनीष पांडे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें तीन विकेट गंवाने के बावजूद जीत की उम्मीद थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमें अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा करती हैं और मुझे लगता है कि इससे आपको हालात का आकलन करने का भी समय मिल जाता है। लक्ष्य कोई भी हो आप इसका पीछा करने की रणनीति बना सकते हो।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी