उम्मीद है आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे : नबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

शारजाह| अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने सोमवार को यहां टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत का श्रेय अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों तथा स्पिनरों को दिया और उम्मीद जतायी कि आगे भी उनकी टीम ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर मुजीब उर रहमान के पांच और राशिद खान के चार विकेट की मदद से स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर समेट दिया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया

 

नबी ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारी रणनीति थी।पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलायी और फिर रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि राशिद और मुजीब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल है। यह वास्तव में बहुत अच्छी टीम है और उम्मीद है कि हम आगे भी जीतना जारी रखेंगे।’’

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन कई बार चीजें रणनीति के अनुसार नहीं होती है। श्रेय अफगानिस्तान को जाता है। मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल पर मनन करें और अगले मैच के लिये बेहतर तैयारियों के साथ उतरें। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

मुजीब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे देश को बधाई और यह विश्व कप में मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है। यहां हमारा समर्थन कर रहे लोगों के कारण मेरा काफी उत्साह बढ़ा। प्रशंसक हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमारे अच्छे प्रदर्शन का यह भी एक कारण है।

इसे भी पढ़ें: यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं : कोहली

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत