पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां, फेसबुक पर हुआ लाइव प्रसारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2019

हांगकांग। हांगकांग पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को सुबह प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी जो एक व्यक्ति को जा लगी। फेसबुक पर इस गोलीबारी का सीधा प्रसारण किया गया जो पांच महीने से अधिक समय से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को और भड़का सकती है। दरअसल हाल में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में एक छात्र की मौत को लेकर लोगों का गुस्सा और भड़क गया था।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग पुलिस की निगरानी संस्था के पास नहीं हैं जांच के पर्याप्त साधन

फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस अधिकारी एक जंक्शन से मास्क लगाए एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश कर रहा है जिसे प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर रखा है। इसके बाद बिना मास्क लगाए एक व्यक्ति अधिकारी की ओर बढ़ता है और उसे सीने में गोली मार दी जाती है जिससे वह फौरन जमीन पर गिर पड़ता है। कुछ सेकंड बाद अधिकारी की मास्क लगाए एक अन्य प्रदर्शनकारी के साथ झड़प के बाद दो और गोलियां चलाई गयी।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की अलोकप्रिय नेता कैरी लैम की सत्ता सुरक्षित, शी चिनफिंग ने जताया विश्वास

हांगकांग पुलिस ने बताया कि गोलियां चलायी गयीं और एक व्यक्ति को गोली लग गयी। पहले प्रदर्शनकारी के आसपास खून देखा जा सकता है जबकि दूसरा प्रदर्शनकारी होश में था और जब उसे हथकड़ी लगायी गयी तो वह पत्रकारों को चीख-चीखकर कुछ बता रहा था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गोली लगी है। 

प्रमुख खबरें

Punjab में केजरीवाल की रैली से पहले किसानों ने कर दिया प्रदर्शन, AAP से इस बात से हैं खफा

RBI ने दी जानकारी, ये हैं देश के तीन सबसे बेहतरीन बैंक, जानें क्या आपका बैंक भी है सूची में

Israel Hamas War | सीजफायर के लिए तैयार हमास ! इजरायल के सामने रखी ये शर्त

Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instgram की फोटो और वीडियो, बस कर ले ये आसान काम