हांगकांग पुलिस की निगरानी संस्था के पास नहीं हैं जांच के पर्याप्त साधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2019

हांगकांग। हांगकांग में शहर प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक पैनल ने पाया है कि वहां महीनों से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों से निपटने में पुलिस बल की भूमिका की जांच के लिए हांगकांग पुलिस की निगरानी करने वाली संस्था के पास पर्याप्त साधन नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में एक हमलावर ने लोकतंत्र समर्थक नेता का कान चबाकर किया लहूलुहान

इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के वित्तीय शहर में पिछले पांच महीनों से विशाल प्रदर्शन और रैलियां जारी हैं, लेकिन बीजिंग ने इस आंदोलन की ज्यादातर मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। आंदोलनकारियों की मांगों में पूरी तरह से स्वतंत्र चुनाव कराने के साथ ही पुलिस की भूमिका की स्वतंत्र जांच भी शामिल है। लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दौरान पुलिस की लगातार आंदोलनकारियों के साथ तीखी झड़प होती रही।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की अलोकप्रिय नेता कैरी लैम की सत्ता सुरक्षित, शी चिनफिंग ने जताया विश्वास

शहर की नेता कैरी लैम ने बार-बार स्वतंत्र जांच की मांग को खारिज किया और कहा कि वर्तमान निगरानी संस्था - स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग (आईपीसीसी) इस काम में सक्षम है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आईपीसीसी के पास पर्याप्त जांच अधिकार नहीं हैं, और इसमें सत्ता समर्थक लोग भरे हुए हैं और जब पुलिस को जवाबदेह ठहराने की बात आती है तो वह अप्रभावी हो जाती है।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत