विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से हांगकांग की नेता ने रोका अपना भाषण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2019

हांगकांग। हांगकांग की नेता ने बुधवार को नगर संसद के अंदर अराजक दृश्यों के बीच विपक्षी सांसदों द्वारा परेशान किए जाने के बाद अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के भाषण को चार महीनों से जारी लोकतंत्र समर्थकों के विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल और दिमाग जीतने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा था। लैम ने दो बार नीति संबंधी अपना भाषण शुरू करने की कोशिश की।लेकिन लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने लैम के भाषण को बाधित करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही एपल : चीनी सरकारी मीडिया

 

एक सांसद ने लैम के पीछे नारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया। एक सांसद ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मुखौटा पहन रखा था। लैम ने पहले से रिकार्ड एक वीडियो जारी किया। यह पहला मौका था जब हांगकांग में कोई नेता वार्षिक भाषण नहीं दे सके। यह परंपरा 1948 में शुरू हुयी थी। लैम ने अपने संबोधन में शहर में आवास और भूमि की आपूर्ति बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न सब्सिडी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हांगकांग इस तूफान को झेल कर आगे बढ़ने में सक्षम होगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए किसी रियायत की घोषणा नहीं की और लोकतंत्र समर्थकों ने उनके संबोधन को खारिज कर दिया।

 

 

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स