हनी ट्रैप मामले में SIT ने कहा, हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के नतीजे हो सकते हैं बड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2019

इंदौर। मध्यप्रदेश में कई रसूखदार लोगों को अपने जाल में फंसाने के संदिग्ध हनी ट्रैप (मोहपाश) गिरोह के खिलाफ बनाये गये विशेष जांच दल (एसआटी) के प्रमुख ने बुधवार रात कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले की तहकीकात के नतीजे बड़े हो सकते हैं। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि मामले में जिन लोगों की आपराधिक भूमिका पायी जायेगी, उन सबके नाम सामने आयेंगे। एसआईटी के प्रमुख संजीव शमी ने यहां इस दल की चार घंटे लम्बी बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है और जांच के परिणाम बड़े हो सकते हैं। इसलिये मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जोड़कर एसआईटी बनायी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: चरित्रहीनता की पराकाष्ठा है हनी ट्रैप मामले, कहाँ जा रहा है हमारा समाज ?

शमी, प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (काउंटर इंटेलिजेंस) हैं। उन्होंने कहा,  इस अपराध (हनी ट्रैप मामला) में जिन लोगों की भूमिका पायी जायेगी, उन सबके नाम बिल्कुल सामने आयेंगे। हनी ट्रैप मामले को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एसआईटी प्रमुख ने कहा,  मामले की जांच जारी है। फिलहाल हम जांच को लेकर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जांच में मिले सुराग इस संदेह को मजबूत कर रहे हैं कि गिरोह ने नेताओं और नौकरशाहों समेत कई रसूखदार लोगों को जाल में फंसाया था और मामले के तार मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के पास से बरामद उपकरणों में आपत्तिजनक ऑडियो-विजुअल सामग्री बड़ी संख्या में मिली है। 

बहरहाल, इस गिरोह के जाल में फंसने वाले लोगों में अब तक इंदौर नगर निगम के अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह का ही नाम आधिकारिक तौर पर सामने आया है। सिंह की ही शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का औपचारिक खुलासा किया था। गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह सदस्यों को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। नगर निगम प्रशासन ने अनैतिक कृत्य में शामिल होने के आरोप में इस आला अफसर को निलंबित कर दिया है। इस बीच, एसआईटी की सदस्य और इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि हनी ट्रैप मामले को लेकर एसआईटी की बैठक में जांच के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी और टीम के सदस्यों को जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: ‘हनी ट्रैप’ मामले में HC में याचिका दायर, CBI को जांच सौंपे जाने की गुहार लगाई गई

उन्होंने बताया कि जांच में यह पहलू भी शामिल है कि आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग के जरिये वसूली की। लिहाजा आरोपियों की संपत्ति की छानबीन होगी और वित्तीय मामलों की जांच करने वाली सरकारी एजेंसियों की भी जरूरत पड़ने पर मदद ली जायेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हनी ट्रैप गिरोह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर अपने  शिकार को इस आपत्तिजनक सामग्री के जरिये ब्लैकमेल करता था। पुलिस को इस बारे में भी सुराग मिले हैं कि मोहपाश में इस्तेमाल करने के लिये कुछ ग्रामीण युवतियों को भी मानव तस्करी का शिकार बनाया गया था। 

Sharad Pawar ही नहीं NCP के सारे बड़े नेता हैं बड़े-बड़े घोटालों के आरोपी, देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना