एंटी थेफ्ट सिस्टम के साथ लॉन्च हुई होंडा की नई एक्टिवा

By विंध्यवासिनी सिंह | Feb 22, 2023

एक समय था जब स्कूटी महिलाओं की सवारी मानी जाती थी और लोगों के अंदर यह धारणा थी, कि स्कूटी औरतों के लिए ही बनाई गई है। हालांकि जितनी तेजी से स्कूटी नई जनरेशन में पॉपुलर हुई उतनी ही पुराने जनरेशन के लोग भी स्कूटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि स्कूटी अब वूमेन कैटेगरी से निकलकर ऑल कैटेगरी में पहुंच गई है, और जितनी कंफर्ट और शान से महिलाएं स्कूटी चलाती हैं, उतने ही कंफर्ट से एक युवा और एक बुजुर्ग भी स्कूटी को चलाते हैं। 


ऐसे में तमाम बड़ी टू व्हीलर कंपनियां स्कूटी बनाने की दिशा में काम कर रही हैं और एक से बढ़कर एक स्कूटी में वैरीअंट लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी के तहत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर स्कूटी एक्टिवा का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसे H-Smart  नाम दिया गया है।


H-Smart स्कूटी को 3 वैरीअंट में लॉन्च किया गया है जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट, डीलक्स वैरिएंट और स्मार्ट विद एलॉय व्हील वैरिएंट के साथ इसे लांच किया गया है और इन तीनों ही वैरीअंट की कीमतों में भी काफी अंतर है। जहां स्टैंडर्ड वैरीअंट  74,536 रुपए में आ रही है, वहीं डीलक्स वैरीअंट 77,036 रुपए की कीमत के साथ लांच की गई है और स्मार्ट की विथ अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपए रखा गया है। 


स्कूटी की सबसे बड़ी खासियत स्मार्ट की


होंडा एक्टिवा की स्कूटी की सबसे बड़ी खासियत बताया जा रहा है इसकी स्मार्ट की।  जी हां! इस स्मार्ट की में अगर फंक्शन की बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ-साथ लेस इंजन स्टार्ट और स्टॉप के फीचर दिए जा रहे हैं। 


आईये जानते हैं स्मार्ट 'की' क्या है फीचर 


स्मार्ट फाइंड 

आप अपनी स्कूटी को अगर भीड़भाड़ वाले इलाके में पार्क करके भूल गए हैं और आप अपनी स्कूटी को ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो यह स्मार्ट फाइंड फीचर आपके बहुत काम आने वाला है और जैसे ही आप कि मैं लगे स्मार्टफाइंड बटन को दबा एंगे तो आपकी स्कूटी के चारों तरफ के इंडिकेटर ब्लिंक करने लगेंगे और आप आसानी से अपनी स्कूटी को ढूंढ पाएंगे

इसे भी पढ़ें: हीरो की XPulse 200T 4V देखी आपने, मिलेंगे शानदार फीचर

स्मार्ट सेफ

होंडा के इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट सिस्टम 'की' में दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 2 मीटर की रेंज में आप अपनी स्कूटी को चाबी की सहायता से आसानी से लॉक या अनलॉक कर पाएंगे। 


स्मार्ट अनलॉक 

इस फीचर की सहायता से आप बिना चाबी के ही अपने सीट,फ्यूल कैप, हैंडल लॉक अनलॉक जैसी चीजों को 2 मीटर की रेंज में ऑपरेट कर सकते हैं। 


स्मार्ट स्टार्ट 

नॉर्मल स्कूटर में जहां चाबी की सहायता से गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है या फिर सेल्फ स्टार्ट के लिए भी आपको चाबी की आवश्यकता पड़ती है, वहीं स्मार्ट स्कूटर में आपको 2 मीटर की रेंज में सिर्फ नोब को प्रेस करके ही स्कूटी आप स्टार्ट कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको 2 मीटर की रेंज में रहना जरूरी है। अपनी स्कूटी से और चाबी के नोब को स्टार्ट पर प्रेस करके आप आसानी से इसे बिना चाबी की सहायता से स्टार्ट कर पाएंगे। 


यह तो हो गई स्मार्ट की, के फीचर की बात अब एक्टिवा H-Smart स्कूटर के फीचर के बारे में जान लेते हैं 

 

स्कूटी एक्टिवा के H-Smart स्कूटर को न्यू जनरेशन एक्टिवा कहा जा रहा है और इसमें जो सबसे बड़ी खासियत बताई जा रही है वह है साइलेंट स्टार्ट सिस्टम। इसके अलावा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमें दिया गया है, तो वहीं अलॉय व्हील्स बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर लगाए गए हैं।


अगर आप बेसिक डिजाइन के ऊपर जाएंगे तो आपको पुरानी एक्टिवा से यह बहुत ज्यादा अलग देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन कुछ कुछ फीचर्स इसके अलग और इंप्रूव किए गए हैं। वहीं अगर इंजन की बात करें तो H-Smart  में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.73 बीएचपी के पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने स्कूटर की माइलेज में 10% का इजाफा होने का दावा किया है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर