होंडा की कारें अगले महीने से होंगी महंगी, कंपनी के अधिकारी ने बताई इसकी वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2021

नयी दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी होंडा की योजना अगले महीने से भारत में अपने समूचे वाहनों की श्रृंखला के दाम बढ़ाने की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस्पात और बहुमूल्य धातुओं जैसे आवश्यक जिंसों के दाम बढ़ने की वजह की उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में सिटी और अमेज सहित विभिन्न मॉडल बेचती है। फिलहाल कंपनी यह तय कर रही है कि वह अपने ग्राहकों पर वाहन कीमतों में वृद्धि का कितना बोझ डालेगी। 

इसे भी पढ़ें: 2 महीने में 33 बार बढ़े डीजल के दाम, मध्य प्रदेश में 100 रुपए पार, सिक्किम में पेट्रोल ने का शतक 

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने पीटीआई-से कहा, ‘‘इस्पात, एल्युमीनियम और बहुमूल्य धातुओं जैसे कच्चे माल के दाम बढ़ गए हैं। कुछ जिंसों के दाम तो अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं। इससे हमारी उत्पादन की लागत प्रभावित हो रही है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी अभी मूल्यवृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है। मूल्यवृद्धि अगस्त से की जाएगी। गोयल ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए खरीद की लागत को कम रखने का है। अभी हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अतिरिक्त लागत का कितना बोझ खुद वहन करें और कितना ग्राहकों पर डालें। संशोधित कीमतें अगले महीने से लागू होंगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली कैबिनेट ने EV policy को मार्च 2025 तक बढ़ाया, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी फिर से शुरू

Bollywood Wrap Up | Netflix पर रिलीज हुई Yeh Kaali Kaali Ankhein की दुनियाभर में दीवानगी, ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से हटा दिया बच्चन सरनेम?

वहां तो पीएम भी हर साल चादर भेजते हैं... अजमेर दरगाह विवाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के कारण आईसीसी को होगा बड़ा नुकसान, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होगी मीटिंग