तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज हैं ये घरेलू नुस्खे, एक्ट्रेस ने कैमरे पर शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट

By अनन्या मिश्रा | Mar 02, 2023

साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत हैं। उनकी स्किन इतनी ज्यादा फ्लॉलेस है कि ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस हर समय मेकअप लगाए रहती हैं। तमन्ना भाटिया की त्वचा बी-टाउन की किसी भी दूसरी एक्ट्रेसेस से ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। बता दें कि तमन्ना की इस खूबसूरती के पीछे महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खे हैं। तमन्ना बचपन से यह घरेलू नुस्खे फॉलो करती आ रही हैं। तमन्ना ने बताया कि उनकी मां ने इस नुस्खों के बारे में बताया था। तमन्ना ने न सिर्फ बताकर बल्कि वीडियो में इन घरेलू नुस्खों को खुद बनाकर और लगाकर भी दिखाया। 


एक्ट्रेस ने शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट

तमन्ना ने अपना ब्यूटी सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि ज्यादातक काम के चलते उनके चेहरे पर मेकअप लगा रहता है। इससे उनकी त्वचा पर भी असर पड़ता है। तमन्ना ने कहा कि केमिकल युक्त मेकअप लगाने के बाद वह अपने चेहरे पर कुछ नेचुरल लगाना चाहती थीं। तब उनकी मां ने उन्हें घरेलू नुस्खा बताया था, जिसे एक्ट्रेस आज भी यूज करती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए तमन्ना के इस नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप भी तमन्ना जैसी खूबसूरती पा सकती हैं। एक्ट्रेस ने चेहरे को साफ करने वाले घरेलू स्क्रब की रेसिपी भी शेयर की। बता दें कि इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होती है।


1- चंदन

2- शहद

3- कॉफी


ऐसे बनाएं स्क्रब

तमन्ना ने बताया कि वह मां द्वारा बताए गए घरेलू स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन, एक चम्मच ऑर्गैनिक रॉ हनी और कॉफी को मिक्स करती हैं। एक्ट्रेस के अनुसार, ऐसे इंग्रिडिएंट्स चुने जो ऑर्गैनिक या फिर रॉ हों। क्योंकि यह आपकी त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं। साउथ के एक्ट्रेस ने ब्यूटी सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, वह इस स्क्रब में शहद की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। इस घरेलू स्क्रब को अदाकारा अपने फेस पर ईवनली अप्लाई करती हैं। साथ ही वह स्क्रब को आंख के पास वाले हिस्से पर लगाने से बचती हैं। आंख के पास वाला हिस्सा सबसे ज्यादा सेंसिटिव होता है।

इसे भी पढ़ें: सिल्वर आइटम को नए की तरह चमकाएं, ज्वैलर्स के पास जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हल्के हाथों से करें स्क्रब

इस स्क्रब को फेस पर लगाने के बाद एक्ट्रेस हल्के हाथों से इसकी स्क्रबिंग करती हैं। वहीं करीब 10 मिनट के लिए इस स्क्रब को फेस पर लगाने के बाद वह इसे पानी से साफ कर लेती हैं। ऐसे में आप भी इस स्क्रब की मदद से अपने चेहरे को क्लीन कर सकती हैं। 


फेस पैक 

तमन्ना ने बताया कि वह स्क्रब की मदद से फेस को क्लीन करने के बाद हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए घर पर बनाए गए फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाती हैं। इसके लिए बेसन, हदी और गुलाब जल को मिक्स कर अपने फेस पर अप्लाई करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि गुलाब जल उनकी स्किन की रेडनेस को कम करता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब वह किसी ठंडी लोकेशन पर शूटिंग कर रही होती हैं तो वह पहले स्टीम लेती हैं। जिससे कि चेहरे के पोर्स ओपेन हो जाएं। इसके बाद वह फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करती हैं। फेस पैक को तमन्ना आंखों के नीचे वाले हिस्से पर भी लगाती हैं।  


ऐसे करें अप्लाई

अदाकारा ने कैमरे पर फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाकर दिखाया। उन्होंने बताया कि यदि इस फेस पैक से आपको अपने चेहरे पर क्लेन्जिंग इफेक्ट चाहिए तो यह पेस्ट थोड़ा थिक बनाना चाहिए। वहीं ज्यादा हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट के लिए फेसपैक में दही की मात्रा ज्यादा रखें। फेस पैक को 10 मिनट लगाने के बाद सादे पानी से धो लेना चाहिए।


कैमरे पर दिखाया असर

साउथ की एक्ट्रेस ने फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करने के बाद इसके असर को भी कैमरे पर शेयर किया। तमन्ना ने बताया कि इस घरेलू नुस्खे के इस्तेमाल से उनकी स्किन पहले से ज्यादा साफ और मुलायम हो गई है। लगातार काम करने के बाद चेहरे का ख्याल रखने के लिए उन्हें इसकी जरूरत थी।

प्रमुख खबरें

Beetroot Recipes: बच्चों के टिफिन में रखें चुकंदर से बनी ये 2 टेस्टी और हेल्दी रेसिपी, तुरंत होगा फिनिश

Sridevi की छोटी बेटी Khushi Kapoor की डेब्यू फिल्म Loveyapa की रिलीज डेट पक्की, Junaid Khan के साथ करेंगी रोमांस

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने

Assam Police ने नगांव में जब्त की 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक गिरफ्तार