महंगी क्रीम नहीं ज़िद्दी पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आज़माएं ये घरेलू चीज़ें

By कंचन सिंह | Nov 11, 2019

आजकल सिर्फ टीनेज में ही नहीं, बल्कि उसकी बाद भी महिलाएं अक्सर पिंपल्स से परेशान रहती हैं। गलत खान-पान से लेकर क्रीम, मेकअप आदि की वजह से भी पिंपल्स हो जाते हैं। यदि आप भी ज़िद्दी मुहांसों से छुटकारा पाने के सारे उपाय करके थक चुकी हैं, तो चलिए अब एक बार कुछ घरेलू तरीके आज़माकर देखिए। यकीन मानिए पिंपल्स ज़रूर कम हो जाएंगे।

 

मुंहासे दूर करने के लिए यदि आप महंगी क्रीम और दवा का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिससे पिंपल्स से छुटाकार मिलेगा बिना किसी साइड इफेक्ट के।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए कोल्ड क्रीम नहीं, आज़माएं ये घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा

किचन में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा आपकी मुंहासे की समस्या भी दूर कर सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ये पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाएंगे।

 

विटामिन ई

शायद हेयर फॉल होने पर आपने तेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कैप्सूल मुंहासे दूर करने में भी मददगार है। विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर मुंहासे वाली जगह पर लगाएं या मुंहासों के दाग पर लगाएं। रोज़ाना दिन में एक बार ऐसा करे पर जल्द ही पिंपल्स और उसके दाग की छुट्टी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: टैटू बनवाने का है शौक, तो सीखें उसका ख्याल रखना भी

नींबू का रस

डैंड्रफ से निजात दिलाने वाला नींबू पिंपल्स भी दूर करता है। नींबू सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पिंपल्स से होने वाली जलन कम करने, दाग के निशान मिटाने और झुर्रियों को दूर करने में बहुद फायदेमंद होता है। नींबू का रस त्वचा की रंगत भी निखारता है।

 

एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान सेकम नहीं है। दाग-धब्बे दूर करने के के साथ ही यह त्वचा को मुलायम बनाता है। रात को एलोवेरा जेल लगाकर सोएं और सुबह चेहरा धो लें। पिंपल्स तो दूर होंगे ही साथ ही त्वचा मुलायम और खिली-खिली दिखेगी।

 

तुलसी के पत्ते

औषधीय गुणों वाली तुलसी पिंपल्स की बेहतरीन दवा है। एक बड़े चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर, एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिला पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाएं। जल्द ही आपको पिंपल्स के साथ ही अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिल जाएगा।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा